चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र से महिला की गला रेत कर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना थाना क्षेत्र के खैल्हा-कटाही गांव का है। जहां गांव के नदी किनारे स्थित श्मशान घाट के समीप आधी रात को असामाजिक तत्वों ने महिला के गला रेत ने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को घसीट कर झाड़ी के पीछे फेंक दिया। घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पूर्व महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि महिला अपने घर से राशन लेने के लिए शाम के 4 बजे राशन कार्ड लेकर निकली थी। जिसके बाद वह देर रात तक घर वापस नही लौटी। जिसके बाद पहले सुबह ग्रामीणों ने नदी के किनारे शव को देखे जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर टंडवा थाना पुलिस की टीम पहुचकर शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के भेज दिया है। मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मामले का खुलासा हो पाएगा।