कुंदा:-खैरवार भोक्ता विकास संघ के एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष नगीना सिंह भोक्ता की अध्यक्षता में किया गया संचालन दिलेश्वर सिंह भोक्ता ने किया.बैठक में प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग शामिल हुए.बैठक में केंद्र सरकार द्वारा भोक्ता जाती को अनुसूचित जनजाति(ST) में शामिल करने पर समाज के लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के प्रति आभार व्यक्त किया है.समाज के लोगों ने कहा कि खैरवार भोक्ता समाज कई वर्षों से अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर आंदोलन कर रही थी.केंद्र सरकार के इस फैसले से खैरवार भोक्ता समाज स्वीकार करते हुए कहा कि अनुसूचित जनजाति में शामिल होने से समाज के लोगों का विकास होगा,केंद्र से लेकर राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का सीधा लाभ मिलेगा.बैठक में पूर्व जीप सदस्य पृथ्वी गंझू,प्रखंड उपाध्यक्ष बिलेन्द्र उर्फ राजकुमार सिंह भोक्ता,युवा प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार गंझू,श्याम भोक्ता,रंजीत कुमार गंझू,उपेन्द्र गंझू,संतोष गंझू,शिवकुमार गंझू,शिवदयाल गंझू समेत समाज के कई लोग शामिल थे.
add a comment