खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा किया गया पुरस्कृत
चतरा :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में चल रहे दो दिवसीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगया।दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलों झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दौरान ऊंची कूद,लंबी कूद,भला फेक,कबाड़ी,फुटबाल,100 से 3000 मीटर दौड़,रिले, चक्का फेंक,कराटे सहित दर्जन से अधिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें से प्रखंड स्तर पर बेहतर खेल खेलने वाले टीम और खिलाड़ियों का चयन प्रखंड चयन समिति के द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीम को बतौर मुख्य प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह,अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक,थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल, मुखिया निर्मला देवी समेत अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया।बालिका वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय विजेता बना।जबकि 3000 मीटर दौड़ में इसी विद्यालय के बालक वर्ग में उपेंद्र कुमार व बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पुनीता कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया।मौके पर शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पुनीत कुमार मृधा,चयनित दल के शिक्षक दीपक कुमार,सत्यम कुमार, प्रेमचंद दास, सुनीता कुमारी, बीआरपी कृष्ण मुरारी शर्मा, सीआरपी राजू कुमार राजू, कस्तूरबा विद्यालय के शारीरिक शिक्षिका सुनीता कुमारी,सिद्धेश्वर पांडेय, मनीष कुमार मनीष के साथ-साथ अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
संवादाता मोहम्मद कुद्दूस आलम