Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मां भद्रकाली मंदिर परिसर में पहुंची माता भद्रकाली की पूजा अर्चना

 इटखोरी : गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मां भद्रकाली मंदिर परिसर में पूजा अर्चना किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंदिर परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में पत्रकारों के साथ वार्ता भी की इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार की गंगोत्री जिस तरह से बह रही है।भाजपा पार्टी की ओर से झारखण्ड में हेमंत हटाओ झारखण्ड बचाओ कार्यक्रम आयोजित की गई है जिसमे पूरे झारखण्ड में 21 से 25 तक यह कार्यक्रम आयोजित है। आज चतरा पलामू में है।इस मौके पर चतरा डीएसपी केदार राम नाथ, सिओ विनय राम शर्मा, बीडीओ अंवेषा ओना, मंडल अध्यक्ष देव कुमार सिंह,भाजपा के जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह, जिला मंत्री सतीश कुमार सिंह,विधायक प्रतिनिधि निरंजन कुमार सिंह प्रखंड महामंत्री शिवकुमार राणा, भाजमुमो महामंत्री आशीष कुमार मिश्रा मन्दिर प्रबंधन समिति के सदस्य रतन शर्मा, रामदहिंन सिंह समेत उपस्थित थे।

 संवाददाता संतोष कुमार दास

Leave a Response