कृष्णा बने नौ माह के बच्चे का सोशल मीडिया पे रिल्स भी हो रहा है हाइलाइट साथ ही अखवार के माध्यम से भी हो रहे ह प्रचलित।
जिला जनसंपर्क कार्यालय, चतरा के सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिस शशिकांत श्रीवास्तव के नौ माह के पुत्र ने कृष्णा जन्माष्टमी पर कृष्ण का बाल रूप बन कला किया प्रस्तुत कृष्ण बने नौ माह के बच्चे का सोशल मीडिया पे रिल्स भी हो रहा है। हाइलाइट साथ ही अखवार के माध्यम से भी हो रहे है प्रचलित।जिला जनसंपर्क कार्यालय चतरा के सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर शशिकांत श्रीवास्तव के नौ महीना का पुत्र शांतनु श्रीवास्तव ने अपने माता पिता के साथ निरज डांस क्लास चतरा पहुंच श्री कृष्ण जमाष्टमी के मौके पर कृष्ण बन माखन चोरी समेत अन्य कृष्ण से संबंधित कला प्रस्तुत किया।बताते चले न्यूज क्राफ्ट राष्ट्रीय के टीम से बात चीत में उनके पिता शशिकांत श्रीवास्तव और माता अदिती श्रीवास्तव ने कहा की एक्टिंग के क्षेत्र में ,नाटक नाटक के क्षेत्र में ,स्विमिंग के क्षेत्र में,समेत डांस के क्षेत्र में हमें अपने बच्चे को आगे तक ले जाना है यह हम दोनो का सपना है। इस लिए हर एक प्रयास अभी से करना शुरू कर दिया हूं।