Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Dhanbad News

कुमारधुबी में बनाये गए अधूरे नाले में महिला गिर कर हुई घायल, ग्रामीणों ने जताया विरोध

कुमारधुबी : कुमारधुबी में रेलवे ओवरब्रिज बना रहे संवेदक द्वारा बनाए गए नाला के ऊपर सही से स्लैब नहीं दिए जाने के कारण शनिवार की देर शाम शिवलीबाड़ी मुखिया मोहल्ला की एक महिला अनिशा खातून उसमें गिर पड़ी। जिसके कारण उसके कमर, छाती व हाथ में गंभीर चोट आई है। महिला के नाले में गिरने की सूचना पर आसपास के लोग एवं शिवलीबाड़ी पुरब पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद कलीम द्वारा घटना पर दुख व्यक्त करते हुए रेलवे ओवरब्रिज बना रहे हरदेव कंस्ट्रक्शन की लापरवाही पर जमकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज बना रहे संवेदक के इंचार्ज को कई बार नाले के ऊपर स्लैब को व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए कहा गया है। परंतु उनके द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण आए दिन घटनाएं हो रही हैं। उसकी लापरवाही का नतीजा आप देख सकते हैं की सड़क के बीच गढ़ा के किनारे टीना का बाउंड्री दिया गया है। जिसका कुछ टीना गिर कर रोड में पड़ा हुआ है। जिससे आनेजाने वालों को काफी परेशानी हो रही है। इसे हटाने व व्यवस्थित करने के लिए भी कहा गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि आज जब महिला गिरी उसके इलाज के लिए जब इंचार्ज को बुलाया गया तो वे अपना मोबाइल बंद कर दिए। घटना की सूचना पर कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से कहा की महिला का इलाज करवा देते हैं परंतु ग्रामीण उनका कहना था कि पहले ओवर ब्रिज बना रहे इंचार्ज को बुलाया जाए तभी जाकर आगे बात होगी। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस वहां से चली गई। महिला चोट से कराह रही थी वह बोली कि दवा लेकर वह घर जा रही थी इसी दौरान नाले के बीच में गिर पड़ी जिससे उसे चोट लगी है। फिलहाल ग्रामीण महिला का इलाज अपने निजी मद से करवा रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर संवेदक इसका निवारण नही करता है तो शिवलीबाड़ी के ग्रामीण जोरदार आंदोलन करेंगे।

Leave a Response