रविवार को माता रानी की पट खुला जिसमें नवयुवक संघ दुर्गा क्लब के जितने भी सदस्य लोग थे।उत्साह से फूले नहीं समा रहे थे वही पुरोहित किसलय मिश्रा जी के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया।पुजारी मनोज कुमार साहू ने बताया कि मेरे छोटे गांव में भव्य रूप से पंडाल बनाया गया है जो अति सुंदर है वही कथावाचक रविंद्र पांडेय जी ने बताया कि आज भरत जी चित्रकूट पर गए हैं अपने बड़े भाई श्री राम जी के पास अयोध्या लौट जाने विनती कर रहे हैं और वहां से श्री राम जी का खड़ाव लेकर वापस आते हैं अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता समेत नवयुवक संघ दुर्गा क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे।
add a comment