चतरा:-गिद्धौर पंचायत सचिवालय परिसर में संचालित किसान उत्पादन संगठन का विधिवत उद्घाटन किया गया
।उद्घाटन नवाड के मुख्य महाप्रबंधक बिनोद कुमार बिष्ट,झारखंड ग्रामीण बैंक हजारीबाग के रीजनल मैनेजर माधवचंद पाल,नवाड के चतरा जिला के विकास प्रबंधक मृत्युंजय बक्सी,पंचायत की मुखिया निर्मला देवी ने संयुक्त रूप से फिताकाटकर किया।इस दौरान किसान उत्पादक संगठन में जुड़े किसानों को नवाड के मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि अबतक इस संस्था में 418 लोग हैं जुड़े हैं,जो कम है।यह भारत सरकार का योजना है।जितना किसान जुड़ेंगे उतने ही किसानों को लाभ होगा।किसान इस संस्था से बीज लेकर खेत मे फसल उगाकर संस्था में उचित मूल्य पर बेच सकते है।साथ ही नवाड मुख्य महाप्रबंधक व अन्य ने संयुक्त देयता समूह को 50 लाख का डमी चेक,सरसो का बीज,संस्था में जुड़े लोग को प्रशस्तिपत्र का वितरण किया।उन्होंने बताया कि JLG ग्रुप में जुड़कर लोग ऋण का फायदा ले सकते है।लिए गए ऋण का ब्याज एक वर्ष में 10 प्रतिशत लगता है।जो बिल्कुल कम है।किसान उत्पादन संगठन उद्घाटन कार्यक्रम में झारखंड ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक बिनोद पासवान,संस्था के जिला कोडिनेटर सत्य रंजन सिन्हा,चतरा प्रभारी सतीश कुमार,किसान उत्पादन संगठन गिद्धौर के सुबोध कुमार,निकेश कुमार गुप्ता,तुलेश्वर साव,देवनन्दन साव सहित संस्था के लोग उपस्थित थे।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस