इटखोरी प्रखंड छेत्र टोनटांड के गणेश रविदास, अशोक रविदास व संतोष रविदास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया, मोटरसाइकिल सवार को एक सिप्ट कर ने मारी टकर जिसमें तिनों घायल हो गया, तिनों घायलों में से गणेश रविदास गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना हाई स्कूल शिव मंदिर के पास की है सिप्ट कर सोनियाँ एरकी की और से आ रहा था जिसका नंबर है JH01EC8542, तिनों मोटरसाइकिल सवार इटखोरी चौपारण रोड पैट्रोल पम्प से पेट्रोल डलवाकर वापस घर लौट रहे थे उसी बिच कार ने मोटरसाइकिल में मारी टकर, इलाज के लिए कार सवार ने घायल गणेश रविदास को इटखोरी स्वस्थ केंद्र लेकर आ रहा था, उसी बिच कार सवार के लोगों ने फोन कर कुछ लड़के को बुलाया इटखोरी चौक पर और गाड़ी खड़ा कर इलाज करवाने से मना कर दिया उसी बिच दोनों तरफ से मार पीट हो गया, इटखोरी थाना को सुचना मिलते ही पुलिस इटखोरी चौक पर पहुँची तब तक कार सवार फरार हो गया , तिनों घायलों को इटखोरी थाना गाड़ी के ड्राइवर रघू पासवान ने अपने ही गाड़ी में लेकर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र इटखोरी में भर्ती कराया चिकित्सको ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए गणेश रविदास को हजारीबाग रेफर कर दिया
इटखोरी / संतोष कुमार दास