कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ शुरू,501 कुवांरी कन्याओ के साथ पूर्व विधायक व युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष हुयें यात्रा मे शामिल
कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ का पांचवा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का वार्षिकोत्सव के मौके पर प्रतापपुर प्रखंड के राजपुर में आयोजन किया गया है। जिसका विधिवत शुभारंभ 501 कुवांरी कन्याओं के साथ साथ महिला पुरुष द्वारा कलश शोभा यात्रा के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर राजपुर से शुरू हुआ।इस कलश यात्रा के मौके पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, कांग्रेस के जिला युवा अध्यक्ष मोती पासवान, समाजसेवी भोला प्रसाद,सांसद प्रतिनीधि सतेन्द्र पासवान समेत कई गणमान्य लोगो ने भी शामिल हुये। यह कलश शोभा यात्रा आधा दर्जन गांवों का भ्रमण कर भरही गांव स्थित मोरहर नदी से पवित्र जल कलश में भरकर पुन: नर्मदेश्वर महादेव मंदिर राजपुर पहुंची, जहां पूर्व से मौजूद श्री श्री एक सौ आठ आनंद दास जी महाराज आचार्य पंडितों ने कलश की विधिवत पूजा अर्चना कर सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ का पांचवा वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया।कलश यात्रा के बाद नर्मदेश्वर महादेव मंदिर मे सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ का फिताकाटकर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान व अन्य लोगो ने शुभारंभ किया । इस अवसर पर मुखिया उम्मीदवार बिनोद शर्मा, रंजीत यादव,कारू मल्लाह, व डॉ सहदेव प्रजापति, विनोद शर्मा, सुरजदेव राम, रंजीत यादव, रंधीर साव, अनिल गुप्ता, सिंगर रिंकू राजा, रोहित कुमार, पत्रकार कुमार चंदन चौधरी, रंजन कुमार, दिलीप साव, सुरेंद्र प्रजापति, रंजीत प्रजापति, अजय प्रजापति, सीबू यादव, सूकर यादव, रामजी यादव, रामवचन प्रजापति, कमलेश यादव, सन्तन प्रजापति, रामबली रजक, रमेश भारती, उमेश भारती, रमेश विश्वकर्मा,समेत अन्य सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद थे।_ सत्येंद्र कुमार