Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Ranchi News

कंपनी ‘ड्रीमलाइन’ को एक्टेंशन मिलेगी या नहीं, एक्टेंशन नहीं मिलने के कारण है कर्मियों का भविष्य है अंधकार में।

 Ranchi : झारखंड इन दिनों बेरोजगारी का जबरदस्त दंश झेल रहा है. शिक्षित युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. सरकारी नौकरियों में नियुक्ति की स्थिति क्या है, इससे सभी वाकिफ हैं. विभागों में जो बहाली हो भी रही है, वह कॉन्ट्रैक्ट के रूप में. दूसरी तरफ आज जो कर्मी कॉन्ट्रैक्ट में कार्यरत हैं, उन्हें भी बेरोजगार करने की तैयारी हो रही है. ठीक ऐसी स्थिति में सूचना एंव जनसंपर्क विभाग रांची (IPRD) की है. दरअसल विभाग अंतर्गत कार्यरत 120 कर्मियों एपीआरओ, एसएमपीओ,कंप्यूटर ऑपरेटर, स्वागतक,साउंड ऑपरेटर समेत अन्य का भविष्य इन दिनों अंधकार में है. कंपनी “ड्रीम लाइन’ जिसका फरवरी 2019 में आईपीआरडी के साथ एग्रीमेंट हुआ था, वह 4 फरवरी 2022 को पूरा हो गया है.कंपनी “ड्रीम लाइन’ को आगे एक्टेंशन मिलेगी या नहीं, यह अभी तय नहीं है. वहीं कर्मियों द्वारा बताया गया है की पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिला है और राशन,पानी, दवा,रूम रेंट समेत जीविका चलाने वाले सामाग्री उधार लेकर चला रहे है ज्यादा उधार हो जाने के कारण स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है और तो और पूरे 3साल कार्य अवधी में वेतन में बढ़ोतरी भी नहीं हुई है। सभी लोग बिना पैसा के पंचायत चुनाव में बहुत ही ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रहें हैं।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, यह फाइल विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का पिछले चार माह से दबा कर बैठे हैं. वहीं 120 कर्मी पिछले चार माह से बिना वेतन के काम कर रहे हैं. बता दें कि कंपनी अंतर्गत काम कर रहे उपरोक्त 120 कर्मी जिलों में एपीआरओ, एसएमपीयू, कम्प्यूटर ऑपरेटर, साउंड ऑपरेटर जैसे पदों पर कार्यरत हैं

Leave a Response