Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra

एसपी राकेश रंजन ने काजल को जीवन रक्षा पदक पुरस्कार की अनुशंसा की

चतरा। अपनी जान की परवाह ना करते हुए मासूम बच्चे की जान बचाने वाली काजल को जीवन रक्षा पदक पुरस्कार के लिए पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने अनुशंसा की है। एसपी राकेश रंजन ने पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा पुलिस मुख्यालय को भेजी है। मालूम हो कि जिले के मयूरहण्ड प्रखंड के हुसियां गांव में 07 म‌ई की देर शाम को कुएं के पास तीन साल का शिवम अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह कुएं में गिर गया और गहरे पानी में डूबने लगा, इस पर नजदीक खड़ी उसकी 13 वर्षीय मौसी काजल अपनी जान की परवाह किये बगैर कुएं में कूद गयी। उस कुआँ में एक मोटर लगा हुआ था उस मोटर में लगे रस्सी को एक हाथ से पकड़ कर और दूसरे हाथ से अपने बहन बेटा शिवम कुमार को पकड़ कर जोर-जोर से चिल्लाने लगी एवं वह खुद भी घायल थी। उसकी ठुड़ी एवं शरीर में अंदरूनी चोट लगी हुई थी। अपने चोट की परवाह न करते हुए भी वह
लगातार जोर-जोर से चिल्लाते रही। तभी उसकी आवाज सुनकर उसकी माँ एवं ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को कुऑ से निकाल लिया गया । उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा संज्ञान लेते हुए काजल कुमारी के द्वारा दिखाए गए बहादुरी एवं अदम्य साहस के लिए जीवन रक्षा पदक से पुरस्कृत की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय को भेजी गई है।

Leave a Response