एसपी ने चेतना भारती के बच्चो के साथ बांटी दीपावली की खुशियां, बांटी मिठाइयां, किया पटाखों का वितरण
Chatra : एसपी राकेश रंजन सोमवार को स्वयं सेवी संस्था चेतना भारती पहुंचे। जहां की छात्राओं ने एसपी का स्वागत गान व नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया। इस दौरान एसपी ने संस्था के बच्चियों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी और उनके बीच मिठाई से लेकर पटाखे आदि का वितरण किया। अपने संबोधन में एसपी ने सबों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। आगे कहा कि आपको यहां किसी प्रकार की परेशानी हो तो हमें जरूर याद करें मैं और चतरा पुलिस आप सबों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी। वहीं संस्था की सचिव ज्योति बहन व विनय सेंगर ने एसपी को चेतना भारती में आने व बच्चों के बीच खुशियां बांटने के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
add a comment