Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार चल रहे आरोपी को ले गई खूंटी पुलिस

 चतरा :-गिद्धौर थाना क्षेत्र के बघमारी गांव निवासी जोसेफ मुंडा के पुत्र मसही उर्फ मानसी मुंडा को साइको खूंटी थाना के पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गया।युवक की गिरफ्तारी गिद्धौर थाना के सहयोग से किया गया।खुटी के साइको थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू रजक ने बताया कि मसही मुंडा के विरोध वर्ष 2020 में एनडीपीएस एक्ट के तहत साइको थाना में कांड संख्या 17/20 प्राथमिकी दर्ज है।युवक के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हो गई थी।युवक फरार चल रहा था। गिद्धौर पुलिस के सहयोग से युवक को उसके बधमरी घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर गिद्धौर थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल, पुलिस अवर निरीक्षक टिकवानंद भगत के साथ सशस्त्र बल के कई पुलिस जवान उपस्थित थे।

 संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम 

Leave a Response