एग्यारकुंड प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति के प्रखंड प्रमुख प्रिया सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक की गई। बैठक में बिजली और पानी समस्या पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में संबंध में प्रखंड प्रमुख प्रिया सिंह ने कहा कि आज पंचायत समिति की मासिक बैठक आहूत की गई थी। जिसमें पंचायत की समस्या और उसके निराकरण को लेकर चर्चा किया गया। आगामी कुछ दिनों में गर्मी आने वाले है। इसलिए उसके लिए चापानल की स्थिति तथा उसकी मरम्मती को लेकर कहा गया। उसके बाद सभी पंचायत समिति सदस्य एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षक प्रमोद झा अभिनंदन किया गया। समारोह में सदस्यगण सहायक शिक्षक प्रमोद कुमार झा को पुष्प गुचछ व शाल देकर सम्मानित किया। सनद हो कि 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में Covid काल में उत्कृष्ट व इमानदारी पूर्वक कार्य को लेकर उपायुक्त धनवाद संदीप सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया था। प्रमुख ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक श्री झा को Covidकाल में अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं करते हुए जनहित में कार्य किए हैं जिला प्रशासन के द्वारा श्री झा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाना एग्यारकुंड प्रखंड के लिए गर्व का विषय है श्री झा को बधाई एवं शुभकामनाएं उप प्रमुख अजीत बाउरी मनोज राम , सलीम अंसारी, मधु सिंह गौरी दास ,मंजू देवी, रघुनाथ बाउरी, इंद्रदेव रजक, जय बनर्जी, सबीर दास, संगीता महतो, काकुली मुखर्जी ,B D O विनोद कुमार कर्मकार, सीओ सुश्री अमृता कुमारी आदि शामिल थी।
add a comment