चतरा सदर थाना पुलिस ग्राम तेलिया लोवागड़ा के पास से चौमिन दुकान संचालक को मिलावटी अंग्रेजी शराब व महुआ दारू के साथ किया गिरफ्तार एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी के चतरा हजारीबाग रोड लोवागड़ा के पास चौमिन दुकान में मिलावटी शराब व महुआ दारू बिक्री कर रहा है सूचना को सत्यापित करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया छापेमारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम तेलिया लोवागडा स्थित चतरा हजारीबाग मेन रोड के किनारे अंडा चौमिन दुकान में छापेमारी किया गया जहां से 18 बोतल मिलावटी शराब व अवैध सात लीटर महुआ दारु बरामद हुआ बरामदगी के बाद दुकान संचालक को गिरफ्तार कर सदर थाना लाया गया इस संदर्भ में सदर थाना कांड संख्या 52/23 धारा 272/273 एवं 47(a) दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक सिकंदर सिंकू,कौशल कुमार सिंह, निर्मल कुमार सिंह व थाना के शस्त्र बल शामिल थे
add a comment