उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक संपन्न,कुल 273 विद्यालयों के 495 शिक्षकों के पद को सर्वसम्मति से किया गया प्रत्यार्पित
Chatra : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति, चतरा श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के पदों का संवितरण एवं सहायक शिक्षक के पदों का प्रत्यार्पण से संबंधित बैठक की गई।बैठक में कुल 273 विद्यालयों के 495 शिक्षकों के पद को सर्वसम्मति से प्रत्यार्पित किया गया। वहीं कक्षा 1 से 5 तक के इण्टरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 958 पद एवं कक्षा 6-8 हेतु स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 1524 पद को सर्वसम्मति से सृजित करते हुए संवितरण किया गया।उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, सिमरिया विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सुमन समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे
add a comment