Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में श्रम नियोजन, पशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।जनकल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को करें लाभान्वित।

 चतरा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में श्रम नियोजन, पशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से मातृत्व प्रसुविधा योजना, झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता, अंत्येष्टि सहायता योजना, मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृति योजना, विवाह सहायता योजना, समेकित आम आदमी बीमा योजना, चिकित्सा सहायता योजना, निर्माण श्रमिक सेफ्टि किट योजना, रोजगार प्रशिक्षण योजना, श्रमिक औजार किट योजना, साईकिल सहायता योजना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना, पेंशन योजना समेत अन्य योजनाओं कि अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के विरूद्ध किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने श्रम विभाग अन्तर्गत संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होने कौशल विकास अन्तर्गत संचालित संस्थानों का समय समय पर मौनिटरिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे युवक एवं युवतियों को रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया। जिला नियोजन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि समय समय पर रोजगार मेला का आयोजन कर जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार मुहैया कराई जाय। साथ ही योग्य छात्र/छात्राओं का निबंधन कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक के चतरा अतिरिक्त प्रभार को देखते हुए निर्देश दिया की सप्ताह के तीन दिन जिला मुख्यालय में रह कर कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य रूप से श्रम अधीक्षक अरविन्द कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नु कुमार, श्रम पर्वतन पदाधिकारी चतरा संदीप कुमार, प्रभारी प्राचार्य आई.टी.आई सिमरिया शशि प्रकाश महतो समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Response