उपायुक्त ने प्रखंड व अंचल कर्मियों को किसी भी स्थिति में मुख्यालय में ही रहने का दिये निर्देश
चतरा/गिद्धौर :-उपायुक्त अबू इमरान सोमवार की देर रात अचानक प्रखंड कार्यालय पहुंच गए। उपायुक्त के अचानक पहुंचने की खबर से प्रखंड व अंचल कर्मियों में हड़कंप मच गई। उपायुक्त ने सोमवार की देर रात प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचकर मुख्यालय में रहने वाले कर्मियों के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। उन्होंने प्रखंड व अंचल कर्मियों को किसी भी स्थिति में मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया। मौके पर कई कर्मी उपस्थित नहीं थे। वैसे कर्मियों से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। जबकि मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह,अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक, व चार से पांच कर्मी ही अपने-अपने आवास में मिले।आवास में कम कर्मी के रहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया।उपायुक्त ने स्थिति में बदलाव लाने की कड़ी चेतावनी दि है।
संवादाता मोहम्मद कुद्दूस
add a comment