चतरा :-भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रक्त केंद्र चतरा में जिला के थैलेसीमिया मरीजों के लिए मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री अबु इमरान शामिल होकर फीता काटकर उद्घाटन किया उपायुक्त ने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि रक्त मरीजों के लिए औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है। अतः स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से ही मरीजों को सुरक्षित रक्त उपलब्ध होता है। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि रक्त का एकमात्र स्रोत मानव शरीर है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में रक्तदाताओं स्वैच्छिक रक्तदान करें। उपायुक्त ने रेडक्रॉस रक्त केंद्र में आदरणीय राष्ट्रपति भवन के निर्देश पर राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा प्राप्त उच्च स्तरीय तकनीकी मशीनों का निरीक्षण किया और रेडक्रॉस के कर्मियों और स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया। रक्त आधान सेवाओं को सुदृढ़ बनाने एवं नियमित रक्त आधान पर निर्भर मरीजों की गुणवत्ता जीवन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उक्त मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी,अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी,भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के कर्मी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
add a comment