उपायुक्त ने कुंदा अंचल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,मूलभूत सुविधाओं का उपायुक्त ने लिया जायजा
चतरा उपायुक्त अबु इमरान ने कुंदा प्रखंड के प्रखंड सह अंचल कार्यालय कुंदा का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अंचल कार्यालय में उपस्थित कर्मियों एवं उपस्थिति पंजी की जांच किया। उपायुक्त ने कार्यालय में मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी से कार्यालय कार्य एवं कर्मियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी लिया। साथ ही प्रखंड अंतर्गत पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं की भी बारी-बारी से एक एक कर स्थिति की जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने अंचल अधिकारी कक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष, बीपीओ मनरेगा कक्ष,कंप्यूटर ऑपरेटर कक्ष, एवं उपस्थित कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लिया। वहीं उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया जिससे कार्यालय में आने वाले आम जनता को समस्या न हो। उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नियमानुसार होने वाले आमजनों के कार्यों को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही जिले के सभी अंचलों को अंचल दिवस एवं रोजना जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया गया। जिससे आमजनों की समस्याओं का निष्पादन तत्परता से किया जा सके।मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदा, अंचल अधिकारी कुंदा समेत अन्य प्रखंड व अंचल कर्यालय से संबंधित कर्मी मौजूद थे।