Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्रों में व प्रखण्ड क्षेत्रों में निकाला गया प्रशासन फ्लैग मार्च।

चतरा उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार चतरा अनुमंडल क्षेत्र व सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र समेत अन्य प्रखण्ड क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। अनुमंडल क्षेत्रों में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया तथा प्रखण्ड क्षेत्रों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बकरीद त्योहार को लेकर एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने हेतु पूरे जिला वासियों को जागरूक किया गया। साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक भावना को भड़काने वालों से भी निपटने हेतु फ्लैग मार्च किया गया। आम जन से अपील है कि सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाह पर ध्यान नहीं दें, अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक भावना को भड़काने या कोई अन्य आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है तो उसकी सूचना अविलंब जिला प्रशासन को दें। फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज़ अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जवान सम्मिलित थे।

Leave a Response