उपायुक्त के निर्देशानुसार डी०आर०डी०ए० निदेशक की अध्यक्षता में जिला योजना समिति के गठन हेतु बैठक की गई।
चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार डी०आर०डी०ए० निदेशक श्री अरुण कुमार एक्का की अध्यक्षता में आज 25/05/2023 को जिला योजना समिति के गठन हेतु बैठक की गई।बैठक में जिला योजना समिति के गठन हेतु 14 नामांकन पत्र प्राप्त किये गए जिन्हें झारखण्ड पंचायत राज (जिला योजना समिति गठन एवं कार्य प्रक्रिया शक्ति एवं कृत्य) नियमावली, 2011 से संबंधित निर्गत विभागीय अधिसूचना -1031, दिनांक- 02.02.2011 के कंडिका- 14 (1) के आलोक में जिला योजना समिति में सम्यक रूप से निर्वाचित घोषित किया गया। सभी निर्वाचित सदस्यों के नाम निम्नवत हैं।
- श्री देवनंदन साहू
- श्री सुखदेव यादव
- श्रीमती देवन्ती देवी
- श्रीमती रीना देवी
- श्रीमती नेहा उरॉव
- श्रीमती अनिता देवी
- श्रीमती रोहनी देवी
- श्रीमती सरिता देवी
- श्री देवेन्द्र प्रसाद
- श्री रामसेवक दांगी
- श्रीमती शांति देवी
- श्री चन्द्रदेव गोप
- श्री वृज किशोर तिवारी
- श्रीमती ममता कुमारी
उक्त बैठक में जिलापरिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष वृज किशोर तिवारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी समेत सभी अन्य जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे।
add a comment