चतरा :-समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में पावर ऑफ प्रेजेंटेशन के माध्यम से जेएसएलपीएस अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से संकुल संगठन के पंजीकरण, विभिन्न आजीविका गतिविधियों की समीक्षा, बैंको द्वारा सखी मंडल को उपलब्ध करायें गए ऋण, मुद्रा लोन की समीक्षा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का क्लेम सेटलमेंट, प्लास मार्ट खोलने से संबंधित, दिनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, सखी मंडल का बचत खाता खोलने समेत अन्य बिन्दुओं पर बारी-बारी से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने जेएसएलपीएस अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के विरूद्ध बेहतर कार्य को देखते हुए सराहना कर कार्य को और बेहतर करने का निर्देश दिया। दिनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत चयनित लाभुकों को शत प्रतिशत प्रशिक्षण दे कर रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया साथ ही भारतीय स्टेट बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर सखी मंडल का बचत खाता खोलने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में उप विकस आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस अनिल डुंगडुंग, जिला प्रबंधक, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, यंग प्रोफेशनल समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।