Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

उपायुक्त की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला के विभिन्न इंडिकेटरों की समीक्षा बैठक संपन्न।

 चतरा :-समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर की समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, बेसिक इन्फ्रास्ट्रचर, कौशल विकास से संबंधित सभी इंडिकेटरों की बारी बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधा हेतु संस्थागत प्रसव को शत प्रतिशत कराया जाय। साथ ही होम डिलवरी की समस्या को देखते हुए उपायुक्त ने प्रशिक्षित नर्स द्वारा ही प्रसव कराने का निर्देश दिया। उपयुक्त ने कहा की आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम नई पहल है इसके तहत जिले के प्रखंड म्यूरहंड का चयन किया गया है। इस चयनित प्रखंड क्षेत्र में आकांक्षी कार्यक्रम के तहत विभिन्न विकास इंडिक्टर पर सुधार करने का निर्देश दिया। इस क्षेत्र के विकास के लिए कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के नियुक्त की प्रक्रिया की कार्रवाई अग्रसर करने को कहा।घनश्याम शर्मा द्वारा बताया गया कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत पूरे देशभर में 112 आकांक्षी जिलों कि सूची में चतरा जिला माह नवंबर 2022 में 26वां स्थान प्राप्त किया है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट, पिरामल फाउण्डेशन के जिला कार्यक्रम प्रतिनिधि दीपक मिश्रा,अफसर आजाद ,घनश्याम शर्मा, नेहा ठाकुर, तथा दीपांशी निगम उपस्थित थे

Leave a Response