उपायुक्त अबु इमरान ने सिमरिया अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षणलंबित मामलों का अविलंब निष्पादन हो
चतरा उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान ने आज अंचल कार्यालय सिमरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय की साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, पंजियों का संधारण के साथ साथ सभी कर्मियों की ससमय उपस्थिति का जांच किया। साथ ही अंचल कार्यालय में लंबे समय से लंबित पड़े आवेदनों की भी जानकारी अंचल अधिकारी सिमरिया से लेते हुए उनको अविलंब निष्पादन का निदेश दिया। वहीं मौके पर अपनी समस्या को लेकर आये हुए ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुनकर तीव्र गति से कार्य निष्पादन करने को लेकर भी निर्देशित किया गया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने उपस्थित कर्मियों एवं पदाधिकारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर ससमय कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। उक्त मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर दास, अंचल अधिकारी सिमरिया समेत अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे।