Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

उपायुक्त अबु इमरान ने टंडवा प्रखंड के सराढू पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच लगाए गए सभी स्टॉल का किया निरीक्षण

 चतरा:-राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में एक साथ विभिन्न जगहों पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।जिसे लेकर जिले के 12 प्रखंड में से 09 प्रखंडों के पंचायतों में रोस्टर अनुसार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन। आज जिले के टंडवा प्रखंड के सराढू पंचायत में लगे शिविर में उपायुक्त श्री अबु इमरान ने पहुंच कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए सभी स्टॉल का एक एक कर निरीक्षण किया।साथ ही मौके पर उपायुक्त ने ऑनस्पोट हो रहे निष्पादित मामलों की भी विस्तृत जानकारी लेते हुए योग्य लाभुकों को शत प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही।उपायुक्त ने वहाँ उपस्थित लोगों को कहा कि वे बेहिचक अपनी समस्याओं को इस शिविर में रखें।उनकी समस्याओं का निबटारा ऑनस्पॉट या जल्द से जल्द किया जाएगा।सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है आने वाले दिनों 22 अक्टूबर तक और 1 नवम्बर से 14 नवम्बर तक विभिन्न जगहों में और भी शिविर लगेंगे। लोग ज्यादा से ज्यादा संख्याओं में आकर योजनाओं का लाभ उठाएं।साथ ही उपायुक्त ने आमजनों से बात करके उनकी समस्याओं से अवगत हुए और जल्द से जल्द त्वरित गति से निष्पादन का विश्वास दिलाया। साथ ही कार्यक्रम में सभी उपस्थित पदाधिकारी को शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। बताते चले कि आज 20 अक्टूबर 2022 को जिले के प्रतापपुर प्रखंड के गजवा पंचायत, हंटरगंज प्रखंड के गेंजना, लेंजवा पंचायत, चतरा प्रखंड के ब्राह्मणा पंचायत, सिमरिया प्रखंड के बन्हे पंचायत, टंडवा प्रखंड के सराढू पंचायत, कांहचट्टी प्रखंड के चीरीदीरी पंचायत, इटखोरी प्रखंड के पितीज पंचायत, मयूरहुंड प्रखंड के सोकी पंचायत, गिद्धौर प्रखंड के पहरा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Response