उपायुक्त अबु इमरान ने जिले के डीएमएफटी और ऑडिट टीम के साथ बैठक की निरंतर अंतराल पर ऑडिट कराए जाने से किये गए ब्यय में पारदर्शिता बनी रहती है
चतरा :-समाहरणालय सभागार में उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में जिले में डीएमएफटी के तहत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा सभी संबंधित पदाधिकारी एवं महालेखाकार के अंकेक्षण टीम के साथ की गई। उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारीयों को निदेश दिया कि वे ऑडिट टीम का सहयोग करते हुए ससमय नियमानुकूल ब्यय किये गए अपने दस्तावेजों जांच एवं अंकेक्षण कराएं। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों का निरंतर अंतराल पर जांच कराए जाने से ब्यय एवं किये गए कार्यों में पारदर्शिता बनी रहती है। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता समेत सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
add a comment