Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिलास्तरीय आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक सम्पन्न आपदा से आहत परिवारों को ससमय सहायता राशि दें राशि भुगतान में विलंब करने वालों पर होगी कार्रवाई

 चतरा:- जिलास्तरीय आपदा प्रबंधन की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने निदेश दिया कि अतिबृष्टि से हुए फसल नुकसान एवं मकान मरम्मती की अनुदान की राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाय।उन्होंने कहा कि गत दिनो जिले के जलाशयों में डूबने से मृत ब्यक्ति के परिजनों को भी अविलंब राशि का भुगतान किया जाय।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारीयों को भी निदेश दिया कि अग्निकांड में हुए नुकसान के लिए उप आबंटित राशि का भी भुगतान कर इसका उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाय।

उन्होंने वज्रपात से हुए जनमाल क्षति के एवज अनुग्रह अनुदान की राशि को भी जल्द से जल्द भुगतान करने का निदेश दिया।

आपदा में हुए नुकसान के मामले लंबित न रहे

उपायुक्त श्री इमरान ने सख्त निदेश दिया कि आपदा से संबंधित लंबित भुगतान का निबटारा जल्द से जल्द कर लिया जाय।लाभुकों को ससमय लाभ की राशि प्राप्त हो यह सुनिश्चित करें।

कोविड से मृतकों को मुआवजा जल्द मिले

उपायुक्त श्री अबु इमरान ने गत कोविड-19 महामारी के संक्रमण से मृतक ब्यक्ति के परिजनों को भी चिन्हित कर अविलंब राशि का भुगतान करने का निदेश दिया।साथ ही उपायुक्त ने सभी अंचलवार उप आबंटित आपदा प्रबंधन की राशि की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि वितरित की गयी राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब उपलब्ध कराएं।

बैठक में उपस्थिति:-जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी(दक्षिणी),अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया, जिला भूअर्जन पदाधिकारी,सिविल सर्जन, पुलिस अधीक्षक, सभी अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Response