हजारीबाग जिले के बरही तिलैया रोड इस्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक दिवसीय दौरे पर झारखंड के बोकारो प्रमंडल के सर्किल उप प्रमुख दीपक मेहतानी पहुंचे इस मौके पर दोनो शाखाएं के प्रबंधक ने उन्हे पुष्प गुच्छ एवं माँ भद्रकाली के स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । दीपक मेह्तानी ने कहा की बरही में मर्ज होने के बाद पीएनबी के दो शाखाएं हो गई जिससे लोगों को परेशानी भी अधिक होती है। दीपक मेह्तानी ने बैंक में मीटिंग के दौरान उन्होने पीएनबी के तिलैया रोड शाखा के सभी अछे अछे बड़े बड़े व्यवसाई को बुलाकर उनसे राय ली और उनसे उनकी कई तरह के बैंक में हो रहे समस्या के बारे में भी जानकारी ली । उन्होने बरहो चौक इस्थित पीएनबी के शाखा प्रबंधक दिनेश गुप्ता और तिलैया रोड इस्थित पीएनबी के शाखा प्रबंधक धनेश्वर राम भी उपस्थित थे। दीपक मेह्तानी ने कहा.की अगले माह फरवरी लास्ट तक बरही में सिर्फ एक ही पीएनबी की शाखा रहेगी जो की तिलैया रोड की जो शाखा है वह बरही चौक की शाखा में मर्ज हो जायेगी । और ग्रामीण लोगों को समस्या ना हो बैंक में लाइन ना लगाना पडे़ इसके लिये गांव गांव में सीएसपी ज्यादा खुलेंगे । हमारी बैंक लोगों को हर तरह की ऋण दे कर उन्हे व्यवसाय बढ़ाने में मदद कर रही है इस साखा में पहले से लगभग 12 हजार खाता धारक हैं जो की दोनो मिलाकर लगभग 20 हजार लगभग होंगे । और दीपक मेह्तानी ने यह भी कहा की ईटखोरी में में भी जल्द खुलेंगे पीएनबी के शाखा क्योंकि ईटखोरी के लोगों को चतरा और हजारीबाग एवं बरही जाने की जरूरत नही होगी पर्यटन स्थल होने के कारण जल्द कोशिश करेंगे की वहाँ पीएनबी की शाखा खुले । इस मौके पर बरही के कई व्यवसायी रोहित कुमार, सतीश कुमार साव, प्रकाश रविदास, अजीत कुमार, अमित कुमार, सुदेश कुमार, प्रवेश कुमार, अर्जुन. कुमार, दीपक कुमार.केसरी और भी कई लोग शामिल थे।
संवाददाता / संतोष कुमार दास