Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

आसमानी बिजली ने बरपाया कहर, एक गरीब का पशु हुआ ढेर

 लावालौंग: आसमानी बिजली ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया है। प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सिलदाग/ सौरू सिलदाग पंचायत के सोहा यादव की बैल ब्रजपात से मौत हो गई इसकी सूचना समाजसेवी सह पूर्व उपमुखिया बाबूलाल यादव ने दी। अपनी नम आंखों से सोहा यादव ने बताया कि अपने बैल को चराने के लिए पास जंगल की ओर ले जा रहा था कि अचानक जोरों से वारिस होने लगी तो बैल पेड़ के नीचे जा पहुंचा मैं कुछ दुरी पर था की जोरों से बिजली कड़की और बिजली की कहर मेरे बैल को काल की गाल में समा ली। साथ ही साथ यादव जी बताया कि मेरे पास सिर्फ दो ही जानवर थे, मेरी तो कमर टूट गई बैल को मर जानें से। वह विभाग से गुहार लगाई है कि मुझ गरीब पर दया किया जाए तथा उचित मुआवजा दिया जाए ताकि मैं अपने परिवार को सही से खेती कर अपनी और अपने पुरे परिवार का जीवन यापन सही से कर सकू।

लावालौंग संवाददाता, मो0 साजिद

Leave a Response