Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान चतरा में छ: दिवसीय बैंक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

 चतरा :-आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान चतरा में छ: दिवसीय बैंक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आरसेटी निदेशक प्रवीन कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थियो के बीच प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया I मोके पर निदेशक आरसेटी चतरा प्रवीण कुमार ने सभी प्रशिक्षणर्थियो को आत्मविश्वास बढाने के साथ स्वरोजगार के महत्व को बताया साथ ही सभी को स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की सलाह दिए ताकि प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा हो सके I इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कुल 35 प्रशिक्षणार्थियो ने भाग लिया,इन प्रशिक्षणार्थियो को डिजिटल बैंकिंग ,बचत खाता, वितीय समावेशन , आधार के माध्यम से पैसा की जमा निकासी, मुद्रा लोन तथा बैंकिंग के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया जिससे की इन प्रशिक्षणार्थियो द्वारा ग्रामीण इलाको में बैंकिंग सेवाओ को पंहुचाया जा सके जिससे की भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक ग्राम पंचायत एक बैंक सखी लक्ष्य का उदेश्य पूरा हो सके I इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में अरसेटी चतरा के वरिस्थ संकाय सदस्य सह कार्यक्रम समनव्यक अशोक कुमार संकाय सदस्य उज्ज्वल कुमार तिवारी कार्यालय सहायिका मीना कुमारी सहायक अभिषेक कुमार , परिचारिका मंजू रानी ,राजू कुमार राम,प्रदीप यादव एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहाI

Leave a Response