आरबी चतरा में 28 फरवरी 2022 दिन सोमवार को हृदय रोगों का निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन
आरबी अस्पताल चतरा में 28 फरवरी 2022 दिन सोमवार को हृदय रोगों का निशुल्क स्वास्थ शिविर हजारीबाग आरोग्यमअस्पताल के मशहूर चिकित्सक मृणाल कुंज विशेषज्ञ हृदय रोग के द्वारा यह शवीर लगाया जा रहा है जिसमें निशुल्क जांच एवं दवा रोगियों को दि जाएगी आर बी हॉस्पिटल के निर्देशक जीएस राजू एवं विनय कुमार के द्वारा बताया गया कि जिले में लगातार इस तरह का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है जिससे चतरा जिले के नागरिकों को स्वस्थ रखा जा सके और आगे भी इस तरह का शिविर लगाया जाएगा जिला के समस्त सभी नागरिकों से हमारा अपील है कि इस शिविर का लाभ लें
add a comment