Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

आरएनएम कॉलेज में एनएसएस के बैनर तले मनाया गया संविधान दिवस संविधान का प्रस्तवना पुरे संविधान का विश्लेषण करता है= ध्ये आईएएस एकेडमी दिल्ली, गौरव कुमार

 हंटरगंज स्थित रामनारायण मेमोरियल महाविद्यालय में एनएसएस पीओ डा० फहीम अहमद के नेतृत्व में संविधान दिवस का आयोजन बड़े ही हर्सोउलास के साथ आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली ध्ये आईएएस एकेडमी के प्रतिनिधि डॉ०.एस.एम खालिद,गौरव कुमार तथा एजाज सुलेमान खास तौर से  उपस्थित थे।जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रो० जैनेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे।संविधान दिवस का शुभ आरंभ राष्ट्रीय गान, एनएसएस गान एवं क्लैपिंग  से किया गया।
इस मौके पर संविधान का प्रस्तवना पढ़ कर शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात महाविधालय के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन ऋषव गुप्ता एवं रुसा कोऑर्डिनेटर प्रो फखरुद्दीन अंसारी संयुक्त रूप से  कर रहे थे।सभा को संबोधित करते हुए प्रचार्य प्रो जैनेंद्र कुमार सिंह व्याख्या करते हुए कहा की हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा और लचीला संविधान है। हमें हर तरह की आजादी प्रदान करता है। इससे हमें चाहिए कि इसको बनाए रखने के लिए आपसी भेदभाव को मिटा कर प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा दिया जाए तभी हम एक अच्छे नागरिक की पहचान दे सकते हैं । तभी हमारी पहचान अनेकता में  एकता बनी रहेगी ।उन्होंने यह भी कहा कि इसी संविधान सभा में हमारे क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानीयों में सांसद रहे बाबू राम नारायण सिंह भी संविधान सभा में सदस्य के रूप प्रतिनिधित्व किए  जिससे हमें गौरवान्वित होना चाहिए। राजनीतिक शास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसरकुमारी मंजू सिंह तथा एनएसएस के स्वयंसेवक नीरज भारद्वाज ने मौलिक अधिकार,मौलिक कर्त्तव्य, संसदीय प्रणाली एवं निष्पक्ष न्यायपालिका, बंधुता पर बिंदु वार विश्लेषण किया।देश में अनेकता में   एकता,अखंडता पर बल दिया गय।वहींकई महत्वपूर्ण अनुछेदो का विश्लेषण कर नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य पर व्यापक प्रकाश डाला गया।संविधान की विशेषता एवं  संविधान की ऐतिहासिक पहलूको उजागर किया गया।दिल्ली के ध्येय आईएएस एकेडमी के गौरव कुमार ने संविधान के मूल ढांचों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला चतरा खुल रहे आईएएस एकेडमी में ऑन लाइन और ऑफ लाइन फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया गया।इस मौके पर संविधान के रचयितडॉ०भीम राव अम्बेडकर की स्केच तस्वीर बनाने वाले स्वन्य सेविका स्नेहलता ,अंकिता कौर तथा नाजमीन खातून में से स्नेहलता को प्रथम एवं संबोधन,काव्य पाठ में सौरभ दुबे एव मुस्कान कुमारी को  द्वितीय एव तृतीय पुरस्कार नीरज भारद्वाज को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट मंच संचालन एवं शेरो शायरी के अंदाज में संविधान का व्याख्यान करने के उपलक्ष में ऋषव गुप्ता को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर में प्रो० पूजा सिंह, प्रो० ताहिर हुसैन, प्रो०सरयू यादव, प्रो० शिवरतन सिंह, प्रो० चंदन कुमार, प्रो० उमेश प्रसाद सिंह, प्रो० सतेंद्र सिन्हा,प्रो० मिथलेश्वर सिंह,उपेंद्र कुमार उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में चांदनी कुमारी,रोहिनी कुमारी, रिशु कुमारी दिव्यांशु, नीतीश, गुड्डू  ने  महती भूमिका निभाई।

Leave a Response