इटखोरी : प्रखंड छेत्र की नवादा पंचायत मे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम के सुभारम्भ, प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्वेषा ओना,अंचला अधिकारी राम विनय कुमार शर्मा, थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा, नवादा पंचायत मुखिया विकास सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवम फीता काट कर किया। कार्यक्रम में पंचायत के विभिन्न गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में आवेदन जिसमें कुछ आवेदनों पर तुरंत निष्पादन किया गया और कुछ लंबित पड़े हुए हैं,जिसका जल्द निष्पादन किया जायेगा, पदाधिकारी अंवैशा ओना ने कहा की जितना भी आवेदन जमा किये गए हैं इसका जल्द ही निष्पादन किया जायेगा!लाभ पहुंचाएं ऐसा नहीं हो कि जरूरतमंद बिना लाभ के ही रह जाएं उन्होंने तमाम स्टॉल ले बैठे अधिकारियों से अपने कर्तव्यों की निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की बात कही उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर आम जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए ज्यादा से ज्यादा मामले का निष्पादन कर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जाए । मुखिया ने कहा की आहर्ता पूरी करने वाले जरूरत मन्दों सरकारी योजना का लाभ जरूर दिया जाएगा। वाशियों से शिविर का लाभ उठाने की बात कही। शिविर में आजीविका के सौजन्य से ऋण वितरण किया गया। इस मौके पर विधुत विभाग बीओआई बैक वन विभाग स्वास्थ्य के स्टॉल का अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। लाभुको के बीच सामजिक पेंशन कंबल व जॉब कार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव, कोनी पंचायत मुखिया रंजय भारती, समाजसेवी ऋषि बाला सिंह, कई गणमान्य उपस्थित थे।
संवाददाता संतोष कुमार दास