चतरा :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जपुआ में निवास करने वाले आदिम जनजाति परिवारों के बच्चों के बीच मंगलवार को अंचल अधिकारी जयशंकर पाठक ने अंगवस्त्र का वितरण किया। उन्होंने ठंड को देखते हुए बिरहोर बच्चों के बीच वस्त्र का वितरण किया। इस क्रम में बच्चों को सही समय पर वस्त्र पहने के साथ-साथ ठंड से बचने के कई तरकीब भी बताए। जबकि बिरहोर परिवारों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की भी आग्रह किया। उन्होंने किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधे तौर पर कार्यालय पहुंचने की बात कही।बिरहोर परिवारों ने अपने मोहल्ले में पेयजल की समस्या से भी अवगत कराया। बताया गया कि हैंड पंप कई दिनों से मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ा है। जबकि कल्याण विभाग द्वारा बनाया गया जल मीनार भी हांथी का दाँत साबित हो रहा है। वैसे में बिरहोर परिवारों को पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। अंचल अधिकारी ने जल्द ही हैंडपंप की मरम्मत करने के साथ-साथ जलमिनार को दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया।मौके पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के कमलेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस