Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, December 25, 2024
Chatra News

आतंकवादियों को चटाता था धूल, आज जिंदा रहने के लिए जवान को चाहिए 20 लाख की मदद

लेम्फोमा कैंसर नामक बीमारी से पीड़ित हैं रामचंद्र गंझू की पत्नी नमिता मदद के आस लिए दर दर भटक रही है। सिमरिया प्रखंड के केंदू गांव निवासी नमिता का पति आरक्षित 64 रामचंद्र गंझू जैप 07 का जवान है। वर्तमान में आतंकवाद निरोधी दस्ता झारखंड धुर्वा में पदस्थापित हैं। वह विगत पिछले एक वर्ष से कैंसर से जूझ रहा है जिसके इलाज के लिए उनके परिजन वेल्लोर लेकर गए जहां करीब दस लाख रुपये खर्च करने के उपरांत बीमारी पर काबू नहीं पा सके। उनकी पत्नी नमिता रोते हुए बताती है कि वहां के चिकित्सकों ने करीब बीस लाख रूपये का स्टिमिट बना कर दिया है। जिसे वहन करने में हम लोग सक्षम नहीं हैं। हमारे पास जितना भी रुपया था वो सारा रुपया हम ख़र्च कर चुके हैं और अब हमारे पास रूपये के अभाव के कारण उनका उपचार छुड़ा कर वापस घर लाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। अंतिम में उसने अपनी व्यथा सुनाते हुए सांसद सुनील सिंह चतरा, एवं पुलिस अधीक्षक एटीएस रांची धुर्वा को आवेदन लिखकर अपने पति की उपचार का गुहार लगाया है।

Leave a Response