गिद्धौर(चतरा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगामी 13 फरवरी को चतरा में आगमन होना है जिसकी तैयारी को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रखंड के चिरैया गांव में एक बैठक कीया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज वर्मा ने किया एवं संचालन मुखलाल भोक्ता ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जोहार यात्रा चतरा जिला में हो रहा है इस जोहार यात्रा को सफल बनाने पर बल दिया गया साथ ही उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह कीया के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बातों को सुने और जो सरकार के द्वारा विकास हो रहा है इस बात को लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है।जैसे सर्वजन पेंशन विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन आवास योजना,आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जो पंचायत स्तर पर किया गया इसमें सारे कर्मचारी आपके पंचायत पहुंच कर आपके कार्यों को पूरा किया। इसलिए 13 फरवरी को चतरा पहुंचे और माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बातें को सुने।बैठक में देवनारायण गंझु,सोमर गंझु,संजय गुप्ता, रामू साहू,राम मनोहर यादव, सुनीता देवी, राजू यादव, कृष्णा कुमार, देवी पासवान,उपेंद्र कुमार, सहित कई अन्य उपस्थित थे।
गिद्धौर, कुदूस आलम