Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
अपराध

अवैध ब्राउन शुगर 0.90 मिली ग्राम के साथ सैफ नामक युवक गिरफ्तार भेजे गए जेल

चतरा पुलिस को दिनांक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि महुआ चौक से बरेनी की ओर जाने वाली पक्की सड़क के किनारे दो तीन व्यक्ति अवैध ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री एवं पिने-पिलाने का कार्य कर रहे है। प्राप्त सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) चतरा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया छापमारी टीम के द्वारा उक्त स्थान पर छापामारी किया गया जहाँ से एक व्यक्ति मौ० सैफ को अवैध ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया एवं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। घटनास्थल से मो० सैफ को गिरफ्तार कर अवैध ब्राउन शुगर के साथ थाना लागा गया है। प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत भेजा गया।छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक मुख्याल केदार राम,
पु०अ०नि० दीपक रजक, सदर थाना। पु०अ०नि० सिकन्दर सिंकू, सदर थाना, स०अ०नि० श्री राम, सदर थाना, एवं सदर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे ।

Leave a Response