चतरा : अफीम के कारोबारियों के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के तहत अफीम तस्करी में बरामद एक 10 चक्का वाहन व एक स्कॉर्पियो की नीलामी की जाएगी। नीलामी के लिए न्यायालय ने भी आदेश जारी किया है। उक्त आशय की जानकारी चतरा एसपी राकेश रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि अफीम तस्करी व नशे के कारोबार में शामिल लोगों की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह तो शुरुआत है। इस कारोबार में शामिल किसी भी तस्कर व अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा। बताते चलें कि जिस 10 चक्का वाहन व स्कॉर्पियो की नीलामी हो रही है वह राजस्थान की है। उक्त ट्रक से सदर थाना पुलिस ने करीब 23 सौ किलोग्राम अफीम का डोडा बरामद किया था,औऱ जिस स्कॉर्पियो की नीलामी होगी तस्कर उसी से ट्रक को सकॉड कर रहे थे।
add a comment