Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

अफीम की खेती का दुष्परिणाम एवं कानूनी जानकारी दी :ग्रामीणों में अफीम खेती के विरुद्ध चलाया गया जागरूकता अभियान

 Chatra :-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस टीम ने सदर थाना क्षेत्र के देवरिया पंचायत के खाचा डाबर गांव में अफीम पोस्ता की खेती को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीणों को अफीम की खेती का दुष्परिणाम एवं कानूनी जानकारी दी गई l मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को समझाया गया कि पोस्ता की खेती ना करें। इससे काफी नुकसान होता है। कानून में इसकी कड़ी सजा का प्रावधान है। वहीं प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से क्षेत्र का निरीक्षण किया गया और ग्रामीणों को बताया गया कि पुलिस ड्रोन के मदद से भी आपकी खेतों की निगरानी कर रही है अगर यह कहीं भी पोस्ता लगता है तो उसकी पूरी जानकारी हम लोग ले सकते हैं वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे लोग अफीम की खेती नहीं करेंगे l इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने स्कूली बच्चों के बीच बिस्किट का भी वितरण किया। पुलिस पदाधिकारियों ने स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। बच्चे पुलिस पदाधिकारियों को अपने गांव में देखकर काफी खुश हुए। इस मौके पर पंचायत के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Leave a Response