Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

अधूरे योजनाओं को जल्द पूर्ण करने का दिया निर्देश

 चतरा :-गिद्धौर प्रखंड  कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने मनरेगा कर्मियों के साथ सोमवार को बैठक किया।बैठक में मनरेगा की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया।बैठक में वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान के साथ साथ अधूरे योजनाओं का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश रोजगार सेवकों को दिया।उन्होंने बताया की वित्तीय वर्ष 2020-21में प्रखंड के गिद्धौर,द्वारी,पहरा,मंझगांवा व बारिसाखी पंचायत में एक एक खेल मैदान का निर्माण की स्वीकृति दी गई है।जिसमे समतली करन के साथ शौचालय,महिला पुरुष के लिए चेंजिंग रूम के साथ साथ गोल पोस्ट का निर्माण किया जाना है।बैठक में मनरेगा योजना में महिला मजदूरों की भागीदारी बढ़ाने का भी निर्देश दिया।जबकि परिवार के एक सदस्य को कम से कम 100 दिन रोजगार उपलब्ध करने का निर्देश रोजगार सेवकों को दिया गया।बैठक में बीपीओ अजय कुमार सिन्हा,कनीय अभियंता सचिनदत्त शर्मा,रोजगार सेवक गोविंद दांगी,उर्शिला टूटी,रोहित कुमार,टेकनारायण राम,सुनील कुमार,स्वर्णलता कुमारी सहित थे।

Leave a Response