Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

अखिल भारतीय भुईया कल्याण समिति का मां सेवरी पूजा समारोह का आयोजन गुरूवार 24 फरवरी को

प्रतापपुर प्रखंड के हाई स्कूल के मैदान में आगामी 24 फरवरी 2022 दिन गुरूवार को हर्सोल्लास के साथ मां सेवरी पूजा समारोह मनाया जाएगा ।यह समारोह प्रखंड के अखिल भारतीय भुईया कल्याण समिति चतरा के तत्वाधान में प्रतापपुर अखिल भारतीय भुईया कल्याण समिति के प्रखंड कमिटी के द्वारा मनाया जाएगा । इस संबंध में अखिल भारतीय भुईया कल्याण समिति के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश भारती,सचिव बिगन भारती, पूजा समिति के अध्यक्ष रामदयाल भारती, कोषाध्यक्ष आशिष भारती, पिन्टु भारती एवं दिलीप भारती ने संयुक्त रूप से मंगलवार को बताया कि हर वर्ष के तहत इस वर्ष भी प्रतापपुर हाई स्कूल के मैदान में अखिल भारतीय भुईया कल्याण समिति के द्वारा समाज के पूर्वज मां सेबरी का पूजा समारोह मनाया जाएगा ।जिसमें पूजा समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप पूर्व भूमि सह कृषि मंत्री झारखंड सरकार दुलाल भूईंया,मेनका विधानसभा के भाजपा के विधायक पुष्पा देवी मुख्य रूप से उपस्थित करेंगे ।इसके आलाबे प्रांतिय सचिव दिनेशवर भुईया समेत संगठन के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।उन्होने आगे बताया कि मां सेबरी की पूजा समारोह की तैयारी जोरो पर किया जा रहा है।प्रखंड कमिटी के लोग पूजा को सफल बनाने के लिए बढचढ कर हिस्सा ले रहे हैं।कार्यक्रम मे अखिल भारतीय भुईया कल्याण समिति के लगभग दस हजार की संख्या मे लोग शामिल होंगे।

Leave a Response