समाजसेवी बाबर कुरैशी की पहल लाई रंग, नगर निगम ने शुरू कराया खिरगांव रोड मरम्मत कार्य
हजारीबाग : खिरगांव रोड की बदहाल स्थिति को लेकर समाजसेवी बाबर कुरैशी द्वारा उठाए गए मुद्दे पर नगर निगम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है। सड़क पर बने गड्ढों को स्टोन डस्ट और जीएसबी से भरा जा रहा है। जीएसबी (GSB) का मतलब ग्रेन्यूलर सब-बेस...