सांसद कालीचरण सिंह ने मो० बेलाल को बनाया चतरा, लातेहार एवं पलामू का सांसद प्रतिनिधि
चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने चतरा निवासी मो० बेलाल को चतरा, लातेहार एवं पलामू जिला का सांसद परिवाहन प्रतिनिधि नियुक्त किया है. इस नियुक्ति के संबंध में सांसद कार्यालय से आधिकारिक पत्र जारी किया गया है. इससे पूर्व में भी संसद प्रतिनिधि रह चुके हैं जिसके बाद...