कोलकोले के भुषाड में दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन कई गणमान्य लोगों को दी गई अहम जिम्मेदारियां
लावालौंग/चतरा : प्रखंड क्षेत्र के कोलकोले पंचायत ग्राम भूसाड में नवयुवक विकास क्लब के नेतृत्व में नवरात्रा( दुर्गा पूजा) को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता दिलीप कुमार प्रजापति ने की। बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष दुर्गा पूजा आयोजन हेतु समिति का पुनर्गठन किया गया। समिति में खीरू ...