आकाशीय बिजली (वज्रपात) की चपेट में दो बैल समेत सात बकरियों की मौत, दोनों परिवारों को जीवन यापन पर पड़ी असर। प्रसाशन से लगाई मुआवजे के लिए गुहार
Chatra : लावालौंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंधनियां टोला कोंड्राटाड में ठनका ( वज्रपात ) से अचानक दो बैल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मंधनियां टोला कोंड्राटांड़ निवासी सुनीता देवी पति विजय गंझू की एक जोड़ा बैल की मौत हो गई। सुनीता ने बताई...