प्रखंड में शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मुहर्रम।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न क्लबों को किया गया सम्मानित।
प्रतापपुर/चतरा : मुस्लिम धर्म के महान पर्व शनिवार को हर्षोउल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल के साथ पूरे प्रखंड में सम्पन्न हो गया। इस दौरान प्रखंड के प्रतापपुर,बभने,गुरीया,गजवा,घोरीघाट,भरही,बरूरा,बरवाटोला,रामपुर,जोगियारा,कुकुरमन,नीमा,कारूडीह,हुमाजांग समेत अन्य गांवो में मुहर्रम का जुलुस शांति पूर्ण तरीके से निकाला गया ।मौके पर लोगो ने जुलुस में या-अल्ली-या हुसैन के नारे लगाये...