टंडवा के फुलवरिया में रेलवे निर्माण में विकास कार्य मे लगे कंपनी पर गोलीबारी कर पोकलेन फुकने के मामले में टंडवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। घटना में शामिल तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार। चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित एसआईटी टंडवा पुलिस की टीम ने की करवाई।
टंडवा शिवपुर-कठौतिया रेलवे निर्माण कार्य मे लगी ISC कंस्ट्रक्शन कम्पनी के साईट मे लगे पोकलेन मशीन मे आगजनी और गोलीबारी कर दहशत फैलाने वाले अपराधियों के विरुद्ध टंडवा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,गोलीबारी और आगजनी मे शामिल तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार...