लावालौंग मे नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर शव को जंगल के गड्ढे में फेंका
लावालौंग:थाना क्षेत्र के हेडुम पंचायत अंतर्गत पोटम गांव में निर्मम हत्या कर शव को हत्यारों ने गड्ढे में डाल दिया। परिजनों एवं गांव वालों के अनुसार 17 वर्षीय (मुस्कान) काल्पनिक नाम लावालौंग कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा थी।वह यहां ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी।स्कूल में गर्मी की...